शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। विधानसभा के लगातार चार बार विधायक डॉ. रमन सिंह के ग्रामीण क्षेत्र का अधिकांश सड़कों का हाल बेहाल है।
राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सिंघोला से भोथीपार पहुंच मार्ग 2 किलो मीटर, रानीतराई आलीखुटा से उसरीबोड मार्ग 3 किलोमीटर, मुख्य मार्ग से मुड़पार मलपुरी पहुंच मार्ग 2 किलोमीटर, बुची भरदा से कुसमी पार्रीखुर्द पहुंच मार्ग लगभग 4 किलोमीटर, ग्राम रवेली से मनकी तोरणकट्टा मार्ग 2किलोमीटर, कन्हारपुरी से जंगलेसर मोखला मार्ग 3 किलो मीटर यह सभी मार्ग अत्यंत ही जर्जर हो चुके हैं जिसका नव निर्माण करने की आवश्यकता है।
*विभाग व ठेकेदार की भ्रष्टाचार और लापरवाही उजागर**
*पहली बारिश में ही उखडी साढ़े चार करोड़ की सड़क**
राज्य सरकार द्वारा निर्माण कामों में गुणवत्ता बरतने के भले ही लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हाईप्रोफाइल जिले में राज्य सरकार के इस दावे की पोल खुलते दिखाई दे रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बन रही खुटेरी से सुरगी तक की सड़क पहली बारिश में ही उखड़ गई है। हालात यह है कि गुणवत्ताहीन काम पर पर्दा डालने के लिए ठेकेदार द्वारा नई सड़क में मुरूम डाली जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा खुटेरी से सुरगी तक 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण काम इसी साल पूरा कराया गया है। चार करोड़ 49 लाख 82 हजार रुपए की लागत से निर्मित इस सड़क का ठेका पिछले साल राजकान इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड दुर्ग को दिया गया था। ठेकेदार ने पिछले मार्च माह से काम शुरू किया और तीन माह के भीतर ही सड़क का निर्माण काम पूरा कर लिया गया।
*नई सड़क पर डाल रहे मुरूम, काला ऑइल**
सड़क निर्माण में गुणवता की अनदेखी किए जाने के चलते पहली बारिश में ही नवनिर्मित सड़क में कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बारिश में ही सड़क पर दरारें और गड्ढे हो गए हैं। गड़बड़ी पर पर्दा डालने शिवनाथ नदी भर्रेगांव पुल के पास गड्ढे को पाटने के लिए मुरूम डाला गया है। ग्राम आरला के पास भी गड्ढों को भरने के लिए मुरूम को डाला गया है।
*कार्रवाई की उठी मांग*
ग्रामीणों ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आनन-फानन में गुणवत्ताहीन काम कर विभाग ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया है। इस मामले में जांच की मांग की गई है।
