विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार
सनत कुमार बुधौलिया
उरई। जनपद में आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) को “स्वतंत्रता के अमृत काल” में उत्सव के रूप में भव्य एवं गरिमामयी ढंग से मनाए जाने की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संबंधित शासनादेशों एवं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों का उल्लेख करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस संविधान के अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत जनभागीदारी के साथ विविध कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा संसदीय कार्य विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। इसके अंतर्गत जिले में आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निम्नानुसार गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी: प्रभात फेरियों का आयोजन सभी पंचायतों, नगरों एवं शैक्षणिक संस्थानों में परम्परागत ध्वजारोहण व प्रार्थना सभा के उपरांत “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन वाले पोस्टर-बैनर व झंडों सहित प्रभात फेरी निकाली जाएगी। अमृत सरोवर स्थलों अथवा एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा या चित्र पर पुष्पांजलि के साथ वाद-विवाद, गोष्ठियों एवं सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। सरकारी एवं स्वायत्तशासी कार्यालयों में संविधान निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकार/कर्तव्य, अनुच्छेद 51(क) तथा नवीनतम संविधान संशोधनों पर व्याख्यानमालाएं आयोजित होंगी। ग्राम सभाओं में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर आधारित विशेष आयोजन।स्कूल-कॉलेजों में क्विज, वाद-विवाद एवं खेल प्रतियोगिताएं, संविधान की संरचना, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व, सामाजिक एवं महिला सशक्तीकरण आदि विषयों पर आधारित। समस्त आयोजन खण्ड विकास अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सभी संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि वे इन आयोजनों की प्रगति रिपोर्ट एवं क्रियान्वयन की जानकारी संसदीय कार्य विभाग को पत्र एवं ईमेल (sansadeeya2@gmail.com) के माध्यम से उपलब्ध कराएं। साथ ही, आयोजित कार्यक्रमों से संबंधित तस्वीरें www.constitution75.com पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।
