आरआरसी सेंटर रहे क्रियाशील, गांव को बनाया जाए प्लास्टिक मुक्त- जिलाधिकारी

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया हरिश्चन्द्र तिवारी लोना अनुज दीक्षित

उरई।      जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, एफएसटीपी व आरआरसी सेंटर का प्रभावी संचालन, तथा प्लास्टिक मुक्त गांव अभियान की प्रगति में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आरआरसी सप्ताह में कम से कम दो बार निरीक्षण के दायरे में रहें, और वहाँ की आमदनी एवं गतिविधियों का पारदर्शी लेखा-जोखा रखा जाए। जिलाधिकारी ने एफएसटीपी यूनिट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों हेतु स्थल चयन की कार्यवाही उप जिलाधिकारियों के समन्वय से शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से गांव-गांव में प्लास्टिक मुक्त भारत की अवधारणा को जनांदोलन का रूप दिया जाए और स्वच्छता को केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनजीवन की संस्कृति बनाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए अखिलेश तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *