सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में छात्र संसद का गठन एवं उसके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में आज नवनिर्वाचित छात्र संसद का गठन किया गया एवं उसके शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा विशिष्ट अतिथि बांदा विभाग के जिला प्रचारक एवं नगर प्रचारक श्री ओम जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश गुप्ता जी के द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित करके किया गया छात्र संसद के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार अवस्थी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया तथा उन्हें इस छात्र संसद के महत्व को बताया साथ ही यह भी कहा गया की छात्र संसद की भूमिका विद्यालय स्तर पर कितनी कारगर है जिला विद्यालय निरीक्षक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह छात्र संसद विद्यालय के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ इन छात्र सांसदों को समाज में भी विशेष भूमिका निभाई होती है तथा समाज में भी एक अच्छे संदेश के रूप में लेकर जाते हैं इसी क्रम में जिला प्रचारक से अनुराग जी के द्वारा विद्यालय में छात्र संसद के गठन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि यह छात्र संसद विद्यालय की समस्त गतिविधियों में सक्रिय रूप से कार्यरत रहकर अपना कार्य संपन्न करती है तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करती है कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा डॉक्टर अजय कुमार अवस्थी जी के द्वारा रखी गई इसी क्रम में एक दो सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसका संचालन श्री ज्ञान दीप सिंह जी संगीत शिक्षक ने किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश गुप्ता जी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *