रिपोर्ट राजेश कुमार मिश्रा गया जी बिहार
आपको बताते चले की ताजा मामला गया जी जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना में जे ई के कनिये अभियंता एवं संबंधित कर्मियों द्वारा की जा रही अनियमतता तथा एवं मनमानी को लेकर गलत तरीके से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के कार्यरत के जे ई एवं अन्य संबंधित कर्मियों द्वारा व्यापक स्तर पर मनमानी एवं अनियमिताएं की जा रही है इन सभी विषयों को लेकर मोहनपुर प्रखंड के मुखिया संघ के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य मनरेगा कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है की जेई नित्यानंद कुमार के के द्वारा मनरेगा मजदूरो से अवैध रूप से धन की उगाही किए जा रहे हैं जिसके कारण विकास के कार्यों में लगभग 1 वर्षों से बाधित कर रहे हैं योजनाओं की मापी भुगतान एवं क्रियान्वयन में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है
जय की रवैया जनप्रतिनिधियों एवं मजदूरों के प्रति अत्यंत असहयाेग्यात्मक एवं गैर जिम्मेदारी आत्मक प्रखंड कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं
साथ ही साथ योजना को बिना निरीक्षण किए हुए मजदूरों के मास्टर रोल जीरो कर देते हैं। जिसके कारण मजदूर अपनी मेहनत आना से वंचित रह जाते हैं अर्थात उनके मजदूरी नहीं मिल पाती है। जिसके कारण मजदूरों का मजदूरी नहीं मिलने के कारण कुछ ऐसे मजदूर होते हैं जिनके घर में भोजन तक नहीं बन पाता है ऐसे प्रकार जेई के रवैया देखकर, मजदूर एवं मुखिया संघ में व्यापक आक्रोश है, इस कारण पंचायत स्तर के कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं जिससे विकास के कार्य रुक रहे हैं।
इस कारण मुखिया संघ का स्पष्ट मत है कि मनमानी तरीके से कार्य कर रहे जेई नित्यानंद कुमार एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों के बीच जांच कराई जाए और जांच के उपरांत उनकी अग्रिम कार्रवाई किया जाए
वहीं मुखिया संघ के बैठक में उपस्थित मोहनपुर गोपाल खेड़ा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह,
सिरीयामा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन
डेमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव
केवला पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह यादव
एरकी पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार
लाड़ू पंचायत के मुखिया अजय कुमार
खरडीह पंचायत शारदा देवी
मूसैला पंचायत मुखिया कैलू मांझी
लखैपुर पंचायत मुखिया बबीता कुमारी
अमकोला पंचायत मुखिया गिरजा देवी
मटिहानी पंचायत मुखिया खुशबू देवी
टेशवार पंचायत के मुखिया गीता देवी
बुमुआर पंचायत के मुखिया जयनंदन प्रसाद , उपस्थित रहे और जेई और सह्योगी कर्मियों के विरोध करवाएं की मांग किया
