किशोर अपराधों की रोकथाम को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई  समीक्षा बैठक

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

।बांदा।

पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में बाल विवाह, किशोर अपराधों/हिंसा, मानव तस्करी आदि की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में मंगलवार को पुलिस लाइन बांदा स्थित नवीन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई के तत्वावधान में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज ने की। बैठक में बाल विवाह की रोकथाम, किशोर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, बाल हिंसा के मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई, पीड़ित बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल अपराध व हिंसा से संबंधित सभी मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाए जाएं, ताकि पीड़ित बच्चों को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए विशेष योजनाएं बनाकर उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। बाल विवाह के मामलों पर विशेष चर्चा करते हुए बताया गया कि दिनांक 04 दिसंबर 2025 से 08 मार्च 2026 तक 100 दिवस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया गया कि बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्कूलों, ग्राम स्तर एवं शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया जाए। इस दौरान उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल अपराध/हिंसा के मामलों में पीड़ित बच्चों के साथ मानवीय व संवेदनशील व्यवहार किया जाए तथा संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की समस्या या कानूनी अड़चन आने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य, यूनिसेफ प्रतिनिधि, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई व एएचटीयू टीम, समस्त थाना बाल कल्याण अधिकारी, ग्रामीण स्वावलंबन समिति, ग्रामीण परंपरा संस्था, यूपी साथी संस्था सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *