सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
बांदा के केन नदी घाट पर मंगलवार को शाम को भव्य केन जल महाआरती कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ केन जल महाआरती संपन्न की तत्पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात आपस में विचार विमर्श किया गया जिसमें बांदा के रायफल क्लब मैदान की नीलामी को लेकर सभी ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सभी ने मांग की है कि रायफल क्लब मैदान को नीलाम नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत पुराना मैदान है जहां पर बड़े बड़े खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया है साथ ही आज यह नए नए खिलाड़ियों को खेलने के लिए बना हुआ है अगर इस मैदान को भी नीलाम कर दिया जाएगा तो बच्चों से उनका खेल का मैदान का साथ छूट जाएगा जोकि बच्चों एवं अन्य खिलाड़ियों के लिए सही नहीं होगा। इसमें लोग टहलने भी जाते है साथ ही यहां पर बच्चों के मैच एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है किन्तु इसकी नीलामी हो जाने से बांदा नगर के बच्चों एवं युवा खिलाड़ियों पर गहरा असर पड़ेगा साथ ही बांदा के अन्य मैदान जैसे जी आई सी का मैदान और पंडित जे एन डिग्री कॉलेज का मैदान भी आमजन के लिए खुला हुआ होना चाहिए जबकि यहां पर प्रदर्शनी लगी होने के कारण लोगों का टहलना फिरना और बच्चों का खेल खेलना आदि प्रभावित होता है अतः रायफल क्लब मैदान को आम जनमानस हेतु नीलाम नहीं किया जाना चाहिए साथ ही अन्य मैदानों को भी आम जनमानस के लिए सुचारू रूप से खुला होना चाहिए जिससे लोग घूम फिर सके और बच्चे खेल सकें। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया लोहा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
