सड़क पर गिरे पेड़ से बाल-बाल बचे जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
। बांदा । जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने उनके खिलाफ जानलेवा साजिश रचे जाने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क पर जानबूझकर पेड़ काटकर गिराया गया, ताकि उनके वाहन को दुर्घटना का शिकार बनाया जा सके। जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) की रात्रि लगभग 9.25 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अपने बांदा स्थित कार्यालय से बबेरू के लिए रवाना हुए थे। रात्रि करीब 10.20 बजे, बांदा रोड पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास मजार के समीप ग्राम हरदौली, थाना कोतवाली बबेरू क्षेत्र में सड़क पर एक बड़ा बबूल का पेड़ इलेक्ट्रॉनिक चैन मशीन से काटकर जानबूझकर गिरा दिया गया। बताया गया कि घटना के समय उनके आगे चल रही सहयोगियों की स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP 90 AA 9024 उक्त पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोगवश जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन कुछ दूरी पीछे था, जिससे उनकी जान बच सकी। सुनील पटेल ने बताया कि पेड़ ताजा कटा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्व नियोजित आपराधिक कृत्य है। उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले से ही अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं। इस संबंध में 05 मार्च 2025 को उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए, मामले की उच्च स्तरीय जांच हेतु एसआईटी गठित की जाए तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था तत्काल बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *