सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बाल दिवस के अवसर पर भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों बाल मेला व खेलों का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। कार्यक्रमों की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू और देवी सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने घर से तैयार किए गए इडली, डोसा, चाट, समोसे जैसे विभिन्न पकवानों के स्टॉल लगाए। सहपाठियों, अध्यापकों और अभिभावकों ने इन स्टॉलों से खरीदारी कर व्यंजनों का आनंद लिया।विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री राजीव तिर्की (वरिष्ठ प्रबंधक भवानी पुरवा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ) विशिष्ट अतिथि,श्री आशीष कुमार गुप्ता (सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ) विशिष्ट अतिथि, श्री रामलखन कुशवाहा जी (पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक उत्तर प्रदेश एवं विद्यालय संरक्षक ) ने बच्चों द्वारा लगाये गए, स्टाल व कार्यक्रमों की प्रसंशा की। बाल दिवस पर बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने प्रांगण को जीवंत कर दिया। प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह ने बाल दिवस का महत्व समझाया ,बालिकाओं की रंगोली की जमकर तारीफ की व अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता श्रीमती लक्ष्मी देवी ने किया व सभी स्टॉफ की उपस्थिति गौरवपूर्ण रही।
