रिपोर्ट– सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार
करतल/बांदा– शारदीय नवरात्रि की समाप्ति एवं दशहरा पर्व मनाने के बाद आज ग्राम पुकारी, शंकर बाजार एवं आसपास के ग्रामों में नवरात्रि के समय भक्तों द्वारा रखी गयीं माँ दुर्गा प्रतिमाओं के देवी भक्तों ने मां आदिशक्ति की प्रतिमाओं को ट्रेक्टर ट्राली में भव्य झांकी सजाते हुये गाजे बाजे के साथ समूचे ग्राम में शोभायात्रा निकाली जिसमें जगह जगह पर स्थानीय लोगों ने माँ के दर्शन कर फूल मालायें अर्पित कर आरती उतारते हुये माता का आशीर्वाद लिया! शोभायात्रा के दौरान सभी भक्तों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर बधाइयाँ दी इसके उपरान्त समूची कमेटियों के भक्तों ने रंज नदी पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना कर नदी की बीच जलधारा में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया! समूचे कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह मय सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे जिसके चलते समूचा कार्यक्रम बड़े ही शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ!
