सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट, बड़ोखर खुर्द, बांदा
वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर राजकीय हाई स्कूल बडोखर बुजुर्ग बाॅदा मे वार्षिकोत्सव एवं करियर गाइडेंस पंख पत्रिका (सारथी)का विमोचन व विदाई समारोह भव्य रुप से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का श्रीगणेश मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
आज पत्रिका के प्रथम संस्करण सारथी का विमोचन किया।
राज्य शिक्षा मंत्री माननीया गुलाब देवी जी ने पत्रिका सारथी के विमोचन अवसर व वार्षिक उत्सव की शुभकामनाये प्रधानाचार्या को प्रेषित की।,
जिला समन्वयक श्री विमल त्रिपाठी ने वार्षिक उत्सव की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला ।
प्रधानाचार्या डाक्टर शशि मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियो का अभिनंदन किया।
विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि गत वर्ष का बोर्ड परीक्षाफल 96%रहा .साथ ही पचास %विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए है।
विभागीय मूल्यांकन मे विद्यालय अपने पाठयसहगामी व पाठयेततर क्रियाकलापो मे ए श्रेणी प्राप्त की है।
शिक्षक का दायित्व गुरुतर है,वह विद्यालय मे विद्यार्थियो के भविष्य व व्यक्तित्व को आकार देता है।
विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
पूरा परिवेश वसंतोत्सव मे आकंठ निमग्न हो गया।
कार्य क्रम का संचालन कीर्ति कसौधन और मानसी ओमर ने किया। मिशन शक्ति की वार्षिक रिपोर्ट व एक भारत श्रेष्ठ भारत की वार्षिक रिपोर्ट नीलम श्रीवास व कमलादेवी ने प्रस्तुत की .अमित कुमार ने तकनीकी, गणित व विज्ञान के श्रेत्र मे विद्यालय के विद्यार्थियो की रुचि व उपलब्धियो की जानकारी दी, मिस बडोखर का ताज मुस्कान और मिस्टर बडोखर का ताज जावेंदर ने हासिल किया।
सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार सरोज को मिला।
विद्यालय के प्रकृति प्रहरी, प्रकृति परी,मिशन शक्ति, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग पचास विद्यार्थियो को प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि ने आशीर्वाद देते हुए विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस विदाई के दौरान प्राचार्य शशि मिश्रा सहित सभी महिला अध्यापकों ने अपनी नम आंखों के साथ अपने होनहार बच्चों की हौसलाफजई के साथ गिफ्ट देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी।
