“दिव्यांग बच्चों को सहानुभूति नहीं, समानुभूति की आवश्यकता” नेशनल पेटालिस्ट्स डे कार्यक्रम

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट

लखनऊ – “दिव्यांग बच्चों को सहानुभूति नहीं, समानुभूति की आवश्यकता” यह संदेश
क्राफ्टिज़न फाउंडेशन, बंगलुरू द्वारा नेशनल पेटालिस्ट्स डे के अवसर पर चेतना संस्थान, अलीगंज में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम में मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जुड़े कुल 11 विशेष बच्चों के संस्थानों ने सहभागिता की, जिनमें चेतना संस्थान, रेनबो सोसाइटी, आशा ज्योति सहित अयोध्या, कानपुर, रायबरेली आदि के संस्थान प्रमुख रहे। कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का स्वयं से निर्मित गुलाब के फूलों से किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जेएलसी क्लब की अध्यक्षा मनीषा जैन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमित राय थे। विशिष्ट अतिथियों में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, सीनियर अधिवक्ता रणजीत सिंह बघेल, क्राफ्टिज़न फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर चिरंजीवी एवं नीरज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन चेतना संस्थान के सचिव डी. पी. सिंह, वोकेशनल इंचार्ज निरूपमा सिंह एवं प्रियंका तिवारी तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ। चेतना संस्थान के बच्चों ने सूरजमुखी फूल की आकृति बनाकर सबका मन मोह लिया। सभी प्रतियोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों को स्व-निर्मित स्मृति चिन्ह रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा व क्राफ्टिजन फाउंडेशन के नीरज के कर कमलों से प्रदान किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *