शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगांव। लखनऊ में लगातार चार सालों से हो रहे अटल भारत रत्न सम्मान कार्यक्रम प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहत इस बार अटल भारत रत्न सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के ग्राम जामरी से स्वतंत्र लेखिका व कवयित्री निर्मला सिन्हा ‘निशा’ का चयन किया गया। निर्मला की रचनाएं व कविताएं हमेशा समाज सेवा, व स्त्री विमर्श पर रही है। व श्रृंगार से ओतप्रोत उनकी शायरियां व ग़ज़लें मुक्तक भी लिखती हैं।
साहित्य में निर्मला जी की इतनी जल्दी कामयाबी की राह पर चलना उनकी मेहनत व लगन निष्ठा के कारण ही आज उन्हें यह सम्मान के लिए नवाबों के शहर लखनऊ से प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के तहत चयन किया गया व अटल भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। निहारिका मंच की संस्थापिका आदरणीया रीमा जी व आदरणीय अध्यक्ष अजीज सिद्दीक़ी सर जी ने देश विदेशों से व हमारे छत्तीसगढ़ से कवयित्री निर्मला सिन्हा ‘निशा’ एवं कवि कवियित्री डाक्टरर्स नृत्यांगना साहित्यकार मिडिया कर्मी व लेखक, पत्रकार,गायक सबको एक मंच पर बुला सम्मान किया गया।
