बांदा प्रीमियर लीग 2026 (सीजन–5) का भव्य शुभारंभ

Blog

   अनिल सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा
दिनांक 25 जनवरी 2025 को बांदा प्रीमियर लीग (BPL) 2026 – सीजन 5 का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश द्विवेदी जी, विधायक बाँदा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मालती बसु ने की, जबकि श्री वसीफ जमा (पैट्रन) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसके पश्चात आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु श्रीमती निशा गुप्ता को विशेष धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर बांदा प्रीमियर लीग आयोजन समिति के पदाधिकारी जिनमें
अंकित कुशवाहा (अध्यक्ष),
धनंजय करवरिया (सचिव),
महेश साहिल (आयोजन सचिव),
राजेन्द्र अवस्थी (कोषाध्यक्ष),
मनोज मिश्रा (कोषाध्यक्ष),
सुनील सक्सेना (मीडिया रिलेशन) एवं
रितेश त्रिपाठी (मीडिया), उपाध्यक्ष बीपीएल महेंद्र कछवाह ,शिव प्रताप सिंह उपाध्यक्ष बीपीएल उपाध्यक्ष बीपीएल के साथ स्वर्ण सोनू सिंह सोनू,विकल्प शर्मा, कुक्कू माली,प्रमुख रूप से शामिल रहे।
उद्घाटन मैच सजर किंग एवं कालिंजर वॉरियर टीमों के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सजर किंग टीम ने 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालिंजर वॉरियर टीम ने मात्र 14 ओवरों में मुकाबला जीत लिया,मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीपीएल की सभी फ्रेंचाइज़ियों के ओनर्स की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
बांदा प्रीमियर लीग का यह सीजन जिले में क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मैच की कमेंट्री नागेश खरे,अजय यादव एवं मंच की कमेंट्री महेश साहिल के द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *