सनत कुमार बुधौलिया, देवेंद्र पाठक,, अनुज दीक्षित
*कोंच। शुक्रवार को बरेली की हुई घटना को लेकर कोंच नगर की सभी मस्जिदों पर पुलिस की चौकस रही इसप्रकार पुलिस की उपस्थिति में ही जुमे की नमाज पढ़ी गई नगर के मंसूरान मस्जिद चंदकुआ मरकज मस्जिद ,बड़ी मस्जिद सहित कई मस्जिदों में मुस्लिम वर्ग ने नमाज पढ़ी और सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह एसएसआई विमलेश कुमार मंडी चौकी के प्रभारी नीतीश कुमार खेड़ा चौकी के प्रभारी शिवनारायण वर्मा सुरई चौकी के प्रभारी सत्यपाल सिंह सागर चौकी के प्रभारी दिलीप मिश्रा दरोगा भीष्म पाल सिंह यादव दरोगा रामवीर सिंह दरोगा राजेश यादव दरोगा बीपी तिवारी दरोगा शुभम परमार दीवान राजा भैया सिपाही धीरज कुमार हृदेश कुमार ओमकार दीपक कुमार सत्येंद्र यादव अजय पाल अभिषेक पाल और भूपेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रह यह जुमे कि नमाज शांति के साथ सम्पन्न हुई।
