असंगठित मजदूर मोर्चा,इकाई की आवश्यक बैठक

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

मुहल्ला तकिया पुरवा, बिसंडा बाँदा में असंगठित मजदूर मोर्चा,इकाई बाँदा के तत्वाधान व मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दलसिंगार जी व मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद के निर्देश पर गाँव-गाँव जाकर मजदूरो को जागरूक करना है जो सरकार की सरकारी योजनाये चल रही हैं जैसे बृद्धा पेंशन,वेवा पेंशन,विकलांग पेंशन,राशन कार्ड,जॉब कार्ड ,सुमंगला कन्या,असहाय बच्चो की शिक्षा योजनाओ की जानकारी मजदूरो को दी गईं।
इस देश के मजदूरो को नशा करने की इतनी लत पड़ी है कि मजदूर अपनी मजदूरी का ज्यादा हिस्सा नशा में खर्च कर रहा है मोर्चा के माध्यम से अभियान चलाकर नशा मुक्त मजदूर समाज बनाने का प्रयास किया जायेगा जिससे उनके परिवार को अच्छा रहनसहन मिल सके।
आज की जागरूकता बैठक में असंगठित मजदूर मोर्चा इकाई बाँदा के जिलामहामंत्री श्री भगवती प्रसाद नामदेव मोबाइल नम्बर 7398865466 व मोर्चा के संगठनमंत्री श्री शिवकुमार विमल मोबाइल नम्बर 9170819532 व संगठन के सक्रीय सदस्य श्री पूरन प्रसाद व सन्तोष बाबू व मुहल्ले सम्मानित सदस्य पूर्व संग्रह अमीन श्री पाल व महिला/ पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *