एआरटीओ प्रशासनिक एवं प्रवर्तन दल द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कूटरचित नंबर प्लेट व माल वाहनों की जांच व अभियान चलाकर की गई कार्रवाई*

Blog

राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

उरई(जालौन)।‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत आज दिनाँक 25 जनवरी 2026 को बिना नम्बर प्लेट/कूट रचित नम्बर प्लेट/माल वाहनों/यात्री वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर जाँच की गयी तथा नियम विरुद्ध पाये जाने पर उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।

सुरेश कुमार वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), जनपद-जालौन द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर बिना नम्बर प्लेट/कूट रचित नम्बर प्लेट/माल वाहनों/यात्री वाहनों की जाँच की गयी तथा जो भी वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए उनके चालान किये गये। उक्त जागरुकता अभियान में समस्त वाहन चालकों को एच०एस०आर०पी० नम्बर प्लेट लगाकर वाहन का संचालन करने, वाहन से ओवरलोड माल न ढोने, माल वाहनों में सवारियाँ न बैठाने, रात्रि व कोहरे के दृष्टिगत वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा सभी को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया व सभी से अपील की गयी कि वह समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, बिना नम्बर प्लेट के वाहन का संचालन न करें, क्षमता से अधिक सवारियाँ न बैठाने, कोहरे में वाहन की गति सीमा कम रखें, कोहरे में दृश्यता कम होने की दशा में वाहन का संचालन न करें तथा वाहन को किसी सुरक्षित जगह पेट्रोल पम्प आदि पर खड़ी कर लें, जिससे किसी भी अप्रिय दुघर्टनाओं से बचा जा सके। साथ ही सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अन्य नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी व जागरुक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *