शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजनांदगांव द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन 23 सितंबर से होने जा रहा है । ज्ञात हो कि
राजयोग साधनारत ब्रह्माकुमारी बहनें ही विभिन्न देवियों के रूप विराजमान होती है जो देखने में साक्षात् प्रतिमा सी लगती है
ऐसीअद्भुत झांकी देखने के लिए 23 सितंबर से1अक्टूबर तक आप सभी सादर आमंत्रित हैं । इस झांकी का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ के नए भवन डोंगरगांव रोड,गोकुल नगर के आगे ,बिजली सब स्टेशन के पास स्थित “ज्ञान मानसरोवर” में प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी । यह जानकारी स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी।
