सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा: 31 दिसंबर- साल 2025 बांदा जिले के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से उपहारों भरा साल रहा। और इस वर्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण किया जबकि कई ने शुरुआत की राह पकड़ी और विकास कार्यो ने इस साल तेजी पकड़ी। और बांदा की आबोहवा के साथ ही धरातल पर भी बदलाव का असर साफ दिखाई दिया।
*पैलानी के गलौली मार्ग से सिंधनकला, लसड़ा मार्ग पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य*
पैलानी के गलौली मार्ग से सिंधनकला-लसड़ा मार्ग पर दीर्घ सेतु व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है। और इसको लेकर 23 मार्च 2025 को 1584.97 लख रुपए की प्राप्त हुई है। इस इलाके में सेतु स्थल पर वर्षा ऋतु में नाव द्वारा लोग आवागमन करते है। और नदी गांव के निकट होने से प्रत्येक वर्ष गांव का संपर्क कट जाता है। और वर्षा के उपरांत मिट्टी भरकर यहां से आवागमन हो पता है। वही प्रस्तावित सेतु के निर्माण से क्षेत्र की जनता को जिला मुख्यालय बांदा एवं पैलानी तहसील पहुंचने के लिए लगभग 20 किलोमीटर की कम दूरी तय करनी पड़ेगी और स्थानीय मंडी से जुड़ाव सुलभ होगा। जिससे समय की बचत एवं आर्थिक लाभ के साथ-साथ क्षेत्र का विकास होगा। और प्रस्तावित सेतु का निर्माण कार्य नवंबर 2205 के महीने में प्रारंभ किया गया है और सेतु निर्माण व पहुंच मार्ग को पूर्ण करने की अंतिम तिथि जून 2027 है।
*बांदा-बहराइच राजमार्ग का कराया गया चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य*
सरकार ने बांदा बहराइच राजमार्ग संख्या 13 के चौनेज 320.800 का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जिसकी लंबाई 4.90 किलोमीटर है। उक्त मार्ग बांदा शहर का महत्वपूर्ण मार्ग है और इसका चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया गया है जो 17.41 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से आए दिन लगने वाले जाम से शहर वासियों को निजात मिली है। तो वहीं वर्तमान में आम जनता के लिए सुगम यातायात अब उपलब्ध हो गया है। वही इस मार्ग के किलोमीटर 284 से 301 तक फोर लेन के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। और इस मार्ग की बन जाने से बांदा, महोबा, चित्रकूट व मध्य प्रदेश के पन्ना व सतना सहित कई जनपदों के आवागमन की कनेक्टिविटी सीधे नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगी। तथा यातायात सुगम हो जाएगा व व्यापारिक विधियां एवं स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत होंगी।
*शहर के कालूकुआँ चौराहे से पल्हरी बाईपास तक फोरलेन की सौगात*
लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा कालूकुआँ चौराहे से पल्हरी बाईपास तक फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लंबाई 3.10 किलोमीटर है और इसे 22.50 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।उक्त मार्ग की वर्तमान में भौतिक प्रगति 95% है और उक्त कार्य समयान्तर्गत माइंड स्टोन के अनुरूप मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। और मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से आए दिन लगने वाले जाम से शहर वासियों को निजात मिलेगी और लोगों का इस रास्ते से आवागमन सुगम हो जाएगा।
*बदौसा-पौहार मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण*
बांदा के नरैनी विधानसभा क्षेत्र के बदौसा-पौहार मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति 3 जनवरी 2024 को प्राप्त हुई थी जिसकी लंबाई 14.600 किलोमीटर एवं कुल लागत 4012.94 लाख रूपए थी। जिसे अनुबंध में दिए गए समय के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण तरीके से मई 2025 में पूर्ण कर लिया गया है। और उक्त मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हो जाने से लगभग एक दर्जन से अधिक गावों का संपर्क मुख्य मार्गों से हो गया है।
*कई और मार्गों का कराया गया चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण*
इसके अलावा बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र के अलिहा-रजवाहा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 1060.24 लाख रुपए से कराया गया है जिसकी लंबाई 9.700 किमी. है। वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के खुरहण्ड से बांसी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया है।
*पलरा-पैलानी मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर*
तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के बहराइच से बांदा मार्ग के किलोमीटर 293 स्थित पलरा गांव से पैलानी तहसील को जोड़ने वाला मार्ग जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है और इस मार्ग को 1678.36 लाख रुपए से बनाया जा रहा है। इसके अलावा बांदा से महोबा जाने वाले झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे से दाई ओर दुरेड़ी, इटवा, लोहरा होते हुए परमपुरवा संपर्क मार्ग के किलोमीटर 1 से 7 तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा कई और मार्गों के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
*रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल का निर्माण*
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं हेतु आवासीय हॉस्टल की सौगात दी है। और इसका कार्य अप्रैल 2025 में प्रारंभ किया गया है जिसके पूर्ण होने की निर्धारित तिथि अक्टूबर 2026 है। और उक्त कार्य हेतु 922.78 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। और 35% तक कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
*राजकीय पॉलिटेक्निक बांदा के आवासीय/अनवासीय भवनों के जीर्णोद्धार का कार्य*
बांदा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के आवासीय/अनवासीय भवन के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। और इसे 3 नवंबर 2025 को शुरू किया गया है जिसे फरवरी 2027 में पूर्ण करना है। और इस कार्य के लिए सरकार ने 1082.53 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। कार्य के अंतर्गत बाउंड्री वाल के डिस्मेंटलिंग का कार्य, वर्कशॉप एवं इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप के डिसमेंटलिंग का कार्य प्रगति पर है।
