शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
प्रेमनगर:-। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में बढ़ती दुर्घटनाओं और ठगी को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। सूरजपुर एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार, प्रेमनगर एसडीओपी नारेन्द्र पुजारी के मार्गदर्शन, प्रेमनगर थाना प्रभारी विराट बीसी के नेतृत्व व जिला पंचायत सदस्य नयन विजय सिरदार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया जगते, जनपद पंचायत अध्यक्ष फूलेश्वर सिरदार, उपाध्यक्ष पुनिया राजेश्वर रजवाड़े, वीरेंद्र जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा, तुलसी यादव, विजय सिरदार, महेंद्र यादव महामंत्री, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रभुनारायण श्याम, पूर्णा जायसवाल, प्राचार्य रामबरन सिंह, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, पूरन सिंह, रमेश साहू व अन्य जनप्रतिनिधियों व बालक विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति में प्रेमनगर थाना परिसर में आम लोगों से जुड़ी अनेक मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि बढ़ती हुई दुर्घटना और अपराध के मद्देनजर थाना प्रेमनगर परिसर में नशा मुक्ति, सायबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, यातायात पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा सायबर फ्रॉड के कारण एवं सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय, नशे का सेवन नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, हेलमेट लगाकर मोटर सायकल चलाने, यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में लोगों को समझाया गया व उपरोक्त संबंध में नागरिकों एवं छात्रों से संवाद किया गया। कार्यक्रम में समस्त पुलिस स्टाफ, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सरंपच, उप सरपंच, सचिव, कोटवार एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का जनप्रतिनिधि एवं छात्रों ने सराहना करते हुये जागरूकता करने सीसी बोतल फोड दो दारू पीना छोड़ दो एवं मोटर सायकल चलाना जरूरी है हेलमेट लगाना जरूरी है के नारे लगाये।ß
