प्रतिबंधित कैप्सूल बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Blog

 

 

  शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे प्रतिबंधित नशीली केप्सूल अपने कब्जे में रखकर ग्राहक का इंतजार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 05.11.25 को मुखबिर सूचना मिला कि सर्गीपाल रोड रेलवे सिडिंग मोड़ के पास दो लडके खडे होकर अपने संयुक्त कब्जे में लाइनदार झोला रखकर अवैध प्रतिबंधित नशीली केप्सूल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है, की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में जाकर संदेही की तस्दीक किया गया, संदेही मिलने से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम करण यादव पिता कंवर सिंह यादव उम्र 33 वर्ष निवासी अब्दुल कलाम वार्ड तथा कृष्णा केंवट पिता छोटे केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हार पारा का रहने वाला बताते हुए अपने कब्जे घर से बिक्री करने के लिए रखे एक प्लास्टिक थैला में प्रतिबंधित नशीली केप्सूल pyeevon spas plus dicyclomine hcl tramadol कुल 464 नग जिनका अवैध व्यापार में किमत करीबन 17,400/ है रूपये को पेश करने से जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर आज दिनांक 06/11/25 को न्यायिक रिमांड पर माननीय विशेष न्यायालय NDPS में पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – लोकेश्वर नाग
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र.आर. -अहिलेश नाग,
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजित सरकार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *