सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
श्रेया आकर् इंस्टीट्यूट के नेतृत्व में मां महेश्वरी म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के होनहार कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक भजन संध्या का शानदार आयोजन महेश्वरी देवी मंदिर परिसर में किया गया , जिसमें सभी भक्तों ने आनंद लिया । अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु जी , डॉक्टर अर्चना भारती जी , जया पुरवार जी , नीता ओमर जी , नूपुर चौहान जी एवं काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे । नन्ही छात्रा याशी श्रीवास्तव ने काली माता की भावपूर्ण प्रस्तुति प्रस्तुत की जिसे सभी ने सराहा । कलाकारों की श्रृंखला में तृप्ति ठाकुर , सरस्वती प्रजापति , दीपेंद्र वर्मा , श्लोक राज ओमर , ओमप्रकाश , शीतल कुशवाहा , आरती यादव के भजनों से सभी भक्त झूमने लगे । ऑर्गन वादक कैलाश कुमार , ढोलक वादक मनोज कुमार एवं तबला वादक राजू खयाली ने शानदार म्यूजिक से समा बांधा । कार्यक्रम का सफल संचालन आदित्य गुप्ता ने किया । मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों में शैलेन्द्र सिंह बुंदेला , मयंक श्रीवास्तव , दीपक अवस्थी सहित पूरी कमेटी का पूरा सहयोग रहा ।
