रामेश्वर यादव तहसील संवाददाता छुरिया
जिला राजनांदगांव तहसील छुरिया क्षेत्र में जोन इसतरी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई ग्राम घोठिया मे और समापन मे मुख्य अतिथि के रुप में अभिवादन एक्सप्रेस संवाददाता रामेशवर यादव जी का स्वागत करते हुए समस्त ग्रामवासी गन और ग्राम पंचायत घोठिया के सरपंच महोदय सुनिता सिन्हा एस कुमार सिन्हा जी और ग्राम पंचायत घोठिया पंच गण उपस्थित ग्राम पटेल महेश कुमार मंडावी समाजसेवी निलकणड मंडावी समाजसेवी और आसपास आऐ समस्त ग्रामवासी गन और शिक्षक उपस्थित होकर समापन समारोह में शामिल होकर रामेशवर यादव जी ने गांव विकास कार्यों का मांग रखे क्षेत्र के समानीत विधायक भोला राम साहू जी से बातचीत कर सीसी रोड़ मांग रखे और विधायक जी ने पांच लाख रुपए का घोषना किऐ समस्त ग्रामवासी द्वारा खुशी का हर्षवर्धन हुआ
