रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव तहसील छुरिया क्षेत्र में आज ग्राम पंचायत मेटेपर गांव मेटेपार मे दो दिवसीय रामयाण का कार्य क्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि रुप मे जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष महोदय संजय सिन्हा जी और जिला पंचायत सदस्य बीरम रामकुमार मांडवी जी और ग्राम पंचायत टिपानगढ़ सरपंच स्वाती मांडवी ग्राम पंचायत दामाबजारी के सरपंच बिसो बाई मंडावी समाजसेवी निलकणड मंडावी समाजसेवी महेश मंडावी और ग्राम पटेल विक्रम सिंह जी और समस्त ग्रामवासी मेटे पार उपस्थित थे ।
इस दौरान निलकमल वैष्णो जी का शानदार प्रस्तुति दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया रामायण मंच के माध्यम से अभिवादन एक्सप्रेस संवाददाता रामेशवर यादव जी उपस्थित होकर ग्राम पटेल सरपंच महोदय मेटेपार और पूर्व सरपंच ओमकार चंद्रवंशी ब्रह्मा चंद्रवंशी जी यह जानकारी दी गई
