राजेश कुमार मिश्रा गया जी बिहार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन का आज प्रदर्शनी उद्घाटन कार्य संपन्न हुआ।प्रदर्शनी में संगठन के वैचारिक,शैक्षणिक एवं दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों द्वारा किये गए वर्ष भर के कार्यो का चित्रावली एवं सूचना पट्ट के माध्यम से दर्शाया गया है।प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन अभाविप के पूर्व पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता रहे एवं वर्तमान बिहार सरकार के वन एवं सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी,गया कॉलेज गया के प्राचार्य सतीश सिंह चंद्रा,प्रांत उपाध्यक्ष प्रो.राम कुमार शर्मा,प्रांत छात्रा प्रमुख प्रिया सिंह,महानगर अध्यक्ष प्रो. प्रियंका रॉय,जिला संयोजक धीरज केशरी, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।प्रदर्शनी स्थल का नाम माउंटेन मैन दशरथ मांझी के नाम पर रखा गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि अभाविप केवल एक छात्र संगठन नही बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ छात्र चेतना का सशक्त मंच है,जो युवाओं में समाज और देश के प्रति जिम्मेवार नागरिक बनने की प्रेरणा देती है उसी प्रेरणा के वजह से ही जो कुछ भी आज मैं बना उसका पूरा श्रेय विद्यार्थी परिषद का है।दशरथ मांझी जिसप्रकार से छेनी हथौड़ी लेकर पहाड़ तोड़ सड़क बनाई उसी प्रकार आप सब भी दुनिया को रास्ता दिखाने का काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेगें,अभाविप का ही मुद्दा बंग्लादेशी घुसपैठ आज जनआंदोलन का रूप ले रहा है। प्रांत उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी दशरथ मांझी के नाम पर रखा है जो अदम्य इच्छा शक्ति,आत्मनिर्भरता,अपराजेय संकल्प के प्रतीक थे जो मानवीय एवं सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए लगातार 22 वर्षों तक पहाड़ तोड़ सड़क बनाई वे हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने इसलिए उनके नाम पर प्रदर्शनी का नाम रखा गया है।गया कॉलेज के प्राचार्य सतीश सिंह चंद्र ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बोला अधिवेशन में कोई भी समस्या न हो महाविधालय परिवार इसका भरपूर प्रयास करेगा।प्रियंका रॉय,प्रिया सिंह, ने कहा कि यह प्रदर्शनी कार्यकर्त्ताओं को संगठन के वैचारिक आधार,संघर्ष और उपलब्धियों से परिचित कराने का है।जिला संयोजक धीरज केशरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।प्रांत उपाध्यक्ष प्रियंका तिवारी,प्रांत संगठन मंत्री दिनेश कुमार,प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह,विभाग प्रमुख प्रो.अविनाश कुमार,मंतोष सुमन,सूरज सिंह,पवन मिश्र,मैक्स अवस्थी,विभाग संगठन मंत्री मोहित सिंह,विनायक,प्रिंस सोलंकी,क्षितिज मोहन सिंह,नीरज,साक्षी गिरी,कौशिकी,नंदनी,पूर्व कार्यकर्त्ता भोला पटेल,रामानंद यादव,सुभाष वर्मा
कार्यक्रम में स्वागत समिति के अध्यक्ष संजय रविदास,पूर्व संगठन मंत्री अभिषेक निराला,मगध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश रॉय सहित विभिन्न जिलों के सैंकड़ो प्रतिनिधि उपस्थित थे।
