मुकेश सक्सेना की रिपोर्ट
उरई ठडेशवरी मंदिर की प्रांगण में महंत 1008 श्री श्री सिद्धनाथ जी महाराज, महामंडलेश्वर की अध्यक्षता में भागवत कथा हो रही है जिसमें आज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के संबंध में कथा हुई जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कथा वाचक पंडित आचार्य पुष्पेंद्र द्विवेदी तथा उनके सहयोगी श्रीकांत मिश्रा जी ने भागवत कथा के परीक्षित श्री अजय बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्ति श्रीमती गीता बाजपेईआई हैं। कथा में कमलेश महाराज जी ,जीतू महाराज, उदयभान सिंह ,प्रेम नारायण दुबे ,गौरव महाराज ,तनु महाराज ,गोपाल महाराज ,आशीष गुप्ता जी महाराज विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं यह कथा 31 दिसंबर तक चलेगी तथा 1 जनवरी को हवन एवं भंडारा होगा।
