अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा में 48वाॅं क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हुईं। कार्यक्रम का षुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) दीपाली गुप्ता जी के निर्देषन में पूर्व क्रीड़ा चैम्पियन कृत्यांजलि साहू के मसाल दौड़ से हुआ। इसके पष्चात् छात्राओं की 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, 400 मीटर दौड़ 400 मीटर रिले रेस, डिस्कस थ्रो, जैबलिन थ्रो, क्रिकेट बाॅल थ्रो एवं गोला फेंक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।
100 मीटर दौड़ में कु0 कल्पना प्रथम, पूजा द्वितीय एवं फिजा मंसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में कु0 कृत्यांजलि साहू ने प्रथम, आराधना ने द्वितीय एवं कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके पष्चात् 400 मीटर दौड़ में कु0 कल्पना ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय एवं कृत्यांजलि साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 400 मीटर रिले रेस में कृत्यांजलि की टीम ने प्रथम एवं कल्पना की टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में कु0 अनामिका ने प्रथम, श्रुति गुप्ता ने द्वितीय तथा आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में जैबलिन थ्रो प्रतियोगिता में कु0 आराधना ने प्रथम, आरती ने द्वितीय एवं निषा प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में कु0 आरती ने प्रथम, दीपांषी ने द्वितीय एवं कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट बाॅल थ्रो प्रतियोगिता में आराधना ने प्रथम, अनामिका सिंह ने द्वितीय एवं कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
