बुंदेलखंड कबड्डी लीग सीजन 2 2026 का हुआ आगाज

Blog

 

अनिल सक्सेना की रिपोर्ट

जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा के तत्वाधान में 30 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक चलने वाली तीन दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप लीग का आज वाहन रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ भ्रमण जिसमें कबड्डी टीम की आठों फ्रेंचाइजी के ओनर एवं उनकी पूरी टीम किट के साथ बाईकों में एवं चार पहिया वाहनों में सवार होकर शहर के पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान से सिविल लाइन,पुलिस लाइन जेल रोड संकट मोचन बीएसए ऑफिस, से फ्लाईओवर ,स्टेशन ,पद्माकर चौराहा, बलखंडी नाका ,छोटी बाजार, मर्दन नाका, जिला परिषद से अमर टॉकीज होते हुए बाबूलाल चौराहे पर हुई समाप्त ।
उक्त रैली का जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा सचिव कमल यादव कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने किया नेतृत्व एवं सभी उपस्थित जनों एवं शहर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर सभी से तीन दिवसीय इस कबड्डी महाकुंभ में सम्मिलित होने की अपील अपने बुंदेलखंड क्षेत्र में कबड्डी चैंपियनशिप के लिए प्रतिवर्ष एवं हर समय ऐसे आयोजनों को करने का संकल्प लिया गया है जो आज अपने चरम मुकाम पर है यहां से बच्चों को कबड्डी के ओनर सिखाने वाले कोच कमल यादव बच्चों की ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं जिन्होंने जनपद बुंदेलखंड प्रदेश एवं देश में अपने खिलाड़ियों की छाप छोड़ी है उसी में एक यूपी कबड्डी टीम में जिनका सिलेक्शन नेशनल खिलाड़ी के रूप में हुआ है वह भी बंदा टीम से है जिसका नाम अंशुल यादव जिसका दबदबा पूरे देश में लहराएगा। कबड्डी टूर्नामेंट एवं चैंपियनशिप करने का मुख्य उद्देश्य अपने जनपद से खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफॉर्म देकर देश-विदेश तक पहुंचाने का है।
रैली में अंकित द्विवेदी,ईशान सिंह लवी, सौरभ यादव,शाहिद खान अन्ना, शब्बीर खान, क्षितिज त्रिपाठी , अरुणेश सिंह, जुगनू,शानू खान, आरिफ भाई, शानू खान, प्रवीण पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या में कबड्डी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *