सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा।
बांदा प्रीमियर लीग सीजन 5 (BPL) के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच पूल-A में नवाब टैंक वेब्स और रनगढ़ यंकर्स टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रंनगढ़ यंकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।
15 ओवर के निर्धारित मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नवाब टैंक वेब्स की टीम ने 153 रन का लक्ष्य रखा। नवाब टैंक वेव्स के बल्लेबाज मनिंदर सिंह ने शानदार 115 रन और कप्तान अजय यादव ने दो गेंद में 10 रन बनाये जवाब में रनगढ़ यंनकर्ष की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
के शांतनु चौहान ने शानदार 53 रन की विस्फोटक पारी खेली और वरुण दीक्षित ने शानदार 46 रन की पारी खेली
गेंदबाज़ी में धनंजय और अन्नू ने 1-1 विकेट लिया। शांतनु चौहान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस पहले मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश दुबे जी, नरेंद्र सिंह ‘राजू भैया’ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूल-B के पहले मुकाबले में भूरागृह राइडर की आसान जीत
दूसरा मुकाबला पूल-B में सैंड डायमंड्स और भूरागढ़ राइडर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सैंड डायमंड्स की टीम 14.5 ओवर में 97 रन पर सिमट गई।
सलमान हाशमी ने 28 रन और नीसम अब्बास ने 22 रन का योगदान दिया।
गेंदबाज़ी में अभिषेक तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट, जबकि मोहम्मद अहमद ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूरागढ़ राइडर की टीम ने अनमोल रतन (27 रन) और सतेन्द्र यादव (17 रन) की मदद से मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में अभिषेक तोमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं आशुतोष राणा ने 2 विकेट झटके।
आयोजन में गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर श्री रामेन्द्र शर्मा जी रहे। उनके साथ समाजसेवी श्री मनोज जैन जी श्री अरुणेश पटेल जी,श्री अनिल मिश्रा जी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में
• अंकित कुशवाहा – अध्यक्ष
• धनंजय करवरिया – सचिव
• महेश साहिल – आयोजन सचिव
महेंद्र कछवाहा – उपाध्यक्ष
शिव प्रताप सिंह – उपाध्यक्ष
राजेंद्र अवस्थी – कोषाध्यक्ष
मनोज मिश्रा- कोषाध्यक्ष
मीडिया पैनल, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, रितेश त्रिपाठी
कॉमेंट्री की जिम्मेदारी नागेश खरे, अजय यादव, अबरार फारूखी, राज गुप्ता और मोनू शुक्ला ने निभाई।
BPL सहयोगियों में मानस त्रिपाठी, हर्षेंद्र चंदेल, सोम त्रिवेदी, युवराज सिंह, सैफ, मान, प्रियंशु और अभय सहित कई जूनियर और सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहेमौजूद रहे।
बांदा प्रीमियर लीग में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है और आने वाले मुकाबलों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्सुकता है।
