सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। आल इंडिया पत्रकार एकता संघ जनपद जालौन की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी एवं अभिनदंन समारोह में सबसे पहले अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने पत्रकारों की महती भूमिका पर बड़े ही सुंदर विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत में जो भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं उन सब में पत्रकारों की अहं भूमिका रही है, जिसको कभी भी नकारा नहीं जा सकता है।
कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें अमित दुरवार, विजय पचौरी, सुनील श्रीवास्तव, आदित्य उपाध्याय, राजीव पोरवाल, गणेश प्रसाद बुधौलिया , निर्मल गोस्वामी, मारुति नंदन मिश्रा, अरुण दुबे, धर्मेंद्र पाल, संजय गोस्वामी, हरिओम बुधोलिया, गोपाल जी गुबरेले, आशीष समेले आदि अन्य पत्रकारों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोंच माधोगढ़ विधायक मूल चंद्र निरंजन ने पत्रकारों को चौथा स्तम्भ बताते हुए कहा कि शासन की योजनाओ को पारदशींता के साथ जन जन तक पहुँचाने का कार्य पत्रकारों द्वारा ही किया जाता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सनत शर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलराम तिवारी कैलिया, ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शालिग्रांम पांडेय, मयंक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आल इंडिया पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश उदैनिया द्वारा किया गया।
