*दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सत्यनारायण इंटर कॉलेज तिंदवारी ग्राउंड, ब्लॉक – तिंदवारी में संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, रेस ,दौड़ ,कबड्डी, वालीबाल इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शंकर सिंह परिहार,श्री अनूप तिवारी, संजय पटेल, अवधेश सिंह,मनोज कुमार गुप्ता जी ने किया। खेल प्रतियोगिताओं में जसईपुर, बेंदा, अमलीकौर, मुगूश, जौहरपुर , परसोडा,तिंदवारी, सिमौनी, टोला ग्रामों की टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता- बैडमिंटन (गर्ल्स) में कोमल -प्रथम , दौड़ 400 मीटर में प्रथम- इरशाद खान, द्वितीय- दिव्यांशु, तृतीय- रणजीत सिंह, दौड़ 100 मीटर बालक में प्रथम- जगनायक यादव, द्वितीय- विनय सिंह, तृतीय- हर्ष, दौड़ 100 मीटर बालिका में प्रथम- सरला, द्वितीय- रोशनी, तृतीय- ज्ञानू, कबड्डी बालिका सीनियर विजेता टीम – साक्षी कबीर कैप्टन, कंचन, पूजा, ज्ञानू, शैलजा सिंह, साक्षी सिंह, संध्या (आइडियल टीम तिंदवारी)तथा वॉलीबॉल बालक सीनियर विजेता (जसईपुर टीम) में शिवम, मोहित, हिमांशु, आकाश, रौनक, सुधांशु रहे। इस कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक की भूमिका श्री वीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, पार्थ सिंह ने सभी खेलो में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में 200 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष सिंह चंदेल जी ने किया। विशिष्ट अतिथि में प्रधान श्री बृजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देशराज सिंह,  अतुल दीक्षित,  पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, दलजीत सिंह,  अलखनारायण मिश्रा जी सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। तथा मेरा युवा भारत,बांदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी, मैडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन में मेरा युवा भारत,बांदा के एमटीएस रवि अवस्थी, युवा मंडल अध्यक्ष देवाशीष गुप्ता, हर्ष नामदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *