सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। कृषक बंधुओं के लिए खुशखबरी! जनपद बांदा में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू एवं अन्य योजनाओं के तहत हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक, कृषि ड्रोन, लेजर लैंड लेवलर, पॉवर ऑपरेटेड चॉप कटर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेशर, पावर टिलर, पावर वीडर, तिरपाल, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट / मिनी ऑयल मिल, मिनी राइस मिल, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड ड्रिल, बेलिंग मशीन, तथा फसल अवशेष प्रबंधन हेतु अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन यंत्रों की बुकिंग 15 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है, जो 29 अक्टूबर 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक पोर्टल पर खुली रहेगी। इच्छुक किसान भाई कृषि विभाग के नव विकसित पोर्टल “दर्शन-20” की वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत “यंत्र बुकिंग प्रारंभ” विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। यदि मोबाइल नंबर पंजीकरण में अपडेट नहीं है, तो किसान अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से इसे स्वयं अपडेट कर सकते हैं। यदि निर्धारित समय में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (DLEC) के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से विकासखंडवार लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
