राजेश कुमार मिश्रा गया जी बिहार
गया जी बोधगया प्रखंड के शोभाखाप के निवासी डॉक्टर उदय उर्फ़ बिनेसर चाचा से गया जी जिला के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मिश्रा से मुलाक़ात के दौरान अपने जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने मगही भाषा मे कहा कि आज समाज मे हो रही कुरीतियों को लेकर अपने कॉमेडी के बारे जानकारी दी उन्होंने कहा की हमारा जो भी कॉमेडी आता है समाज के बारे मे ही दिखाया जाता है और समाज के प्रति जागरूकता कर बच्चियों को आगे कर उनके अधिकार के बारे मे दिखाया गया और कई ऐसी कॉमेडी है जो भाई भाई के बारे मे जानकारी दी गई की आज के समय मे भाई भाई का दुश्मन कैसे बनता है उन्होंने कहा की हमारे जितने दर्शक है उनको धन्यवाद देते है जो हमारे कॉमेडी को देखने के लिए लगातार हमसे सम्पर्क कर के लगातार जानकारी लेते रहते है उन्होंने अपना जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम शुरुआती दौर मे किसी के अंदर मे काम किया था और उस काम को मैंने दो महीना के अंदर ही छोड़ कर अपना काम सुरु किया किया और मगही भाषा को लेकर उन्होंने कहा की मगही भाषा के लिए लड़ाई भी जा रही है साथ ही साथ मकर संक्रांति के अवसर पर हमारा एक कॉमेडी धर्म के आधार पर आधारित रहेगा उन्होंने सभी कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा की मै आपलोगो का ऋणी रहूंगा
