रिपोर्ट सोनू करवरिया
Ub नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जहाँ घर में सो रहे 50 वर्षीय मंसूर खान पुत्र सिद्दीक खान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
रात्रि लगभग 2 बजे मंसूर खान बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। तभी पांच की संख्या में अज्ञात लोग घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे और करीब से सीने पर दो फायर कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो मंसूर खून से लथपथ पड़े थे।
सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक संदीप तिवारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया।
घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। एक विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों का आरोप:
मृतक के पुत्र माशूक खान ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन बीते वर्ष उनके दादा द्वारा 6 बीघा जमीन उनके नाम किए जाने के बाद परिजनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। परिजनों ने आशंका जताई है कि इसी जमीनी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई हो।
मृतक मंसूर खान दो भाइयों में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। बड़ी बहन की शादी कोरही और दूसरी की शादी बदौसा में हुई है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
