*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची परिवार सहित पीड़िता ने  लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की  लगाई गुहार

Blog

सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार

 

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर परिवार सहित न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीडिता।
बता दें कि पीड़िता अपने जेठ जेठानी के साथ ग्राम राधौपुर बोधन डेरा में रहती है घर के बगल में अभियुक्तगण जो रास्ते में भैंस आदि बांध देते हैं जिससे निकलने के लिए जगह न होने से मना करने पर बुरा मान जाते हैं इसके बाद दिनांक 9.7.2025 को 9:00 बजे दिन में फते व धरम लोग शराब पीकर पीड़िता को रास्ते में रोक कर गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते कहते हैं की तुमको जमुना में डूबा देंगे जिस पर पीड़िता ने थाना कमासिन में अपराध संख्या 155 /25 धारा 715 ,352, 351 बीएन
एस में एफआईआर दर्ज कराई थी जिससे ज्यादा दुश्मनी मान जाने और जान से मारने की धमकी देते हैं ।
और कहते हैं कि मुकदमा वापस ले लो जिसके कारण बस दिनांक 21,7.2025 को समय 2:00 बजे दिन में पीड़िता जब इनके डर व‌ भय से पलायन कर ट्रैक्टर में सामान लेकर जा रहे थे तभी रामखेलावन ,बचान उर्फ देवी उदयवीर ,फते पुत्र रामप्रसाद तथा धर्म बिहारी मक्खन उर्फ झंडू रामचंद्र व इनकी घर की औरतें सभी लोगों ने पीड़िता बुध्दराज जेठ,रेखा को भी मारपीट कर गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टरों को रोक लिया जान बचाकर पीडिता जेठ ,जेठानी घर के अंदर घुस गए तो सभी लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह से लात घुसो डंडा से मारा पीटा पुलिस को सूचना दिया तब पुलिस आई तब ट्रैक्टर व सामान वहां से निकलवाया हमारी मांग है कि उक्त अभियुक्त गणों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए हमें न्याय दिलाया जाए व हमारी जान माल की सुरक्षा की जाये पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को आश्वासन दिया है की जल्द ही इस पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *