सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
सधन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ श्रीमती मालती बासु, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बांदा द्वारा पी०पी०सी० स्थित बूथ में नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर किया गया ।
डा० विजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि सघन पल्स पोलियो अभियान दिनांक-14.12.2025 को बूथ दिवस एवं 15.12.2025 से 19.12.2025 तक घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जायेगा, दिनांक-22.12.2025 को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुये बच्चों को बी-टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। इस हेतु पूरे जनपद में 1018 बूथ बनाये गये है, 37 ट्रांजिट टीम एवं घर-घर भ्रमण हेतु 634 टीमें बनायी गयी हैं। अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाडी व शिक्षा विभाग तथा स्वैच्छिक संगठन के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक लगाये गये हैं।
डा० विजय शंकर केसरवानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 293615 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाया जाना है। आप सभी जनपद वासियों से चिकित्सा रवारथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपील करता है कि हमारी पोलियो टीम को सहयोग दें तथा अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलाने का कष्ट करें ताकि हम सब को पोलियो मुक्त रख सकें ।
इस मौके पर डा० किशन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरूष चिकित्सालय, बांदा, डात सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, बांदा, डा० आर०एन० प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विजय शंकर केसरवानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० श्याम सिंह जाटव, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ०, डा० नीरज गौतम, डा० मो० आरिफ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अर्बन हेल्थ पोस्ट, श्री कुशल यादव डी०पी०एम० एन०एच०एम०, श्रीमती राधा शर्मा, ए०आर०ओ० (आर०आई०), श्री संदीप पराशर, क्वार्डिनेटर जे०एस०आई०. श्री प्रेम पाल यू०एच०सी० एन०यू०एच०एम० एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
