विद्यालय स्तरीय भाषण, चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन*

Blog

 

 

अमित सक्सेना की रिपोर्ट

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को विद्यालय स्तरीय भाषण, चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। मंडलीय समन्वयक/ मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा डॉ पीयूष मिश्रा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों के विषय में विस्तार से बताया तथा झुंड में साइकिल ना चलाने की नसीहत दी हिदायत दी कि विद्यालय परिसर कोई भी छात्र दोपहिया वाहन लेकर यदि आता है तो उनके एवं अभिभावक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, हेलमेट ,सीट बेल्ट,नशे की हालत पर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना एवं अन्य सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में विस्तार से समझाते हुए छात्रों को एक श्रेष्ठ मददगार की भूमिका भी निभाई की अपील की तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की प्रारंभिक देखभाल करने के तरीके से भी परिचित कराया डॉ. पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों ने भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें भाषण में प्रथम स्थान कक्षा 10 के छात्र अनव पाल एवं चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में कृपा शंकर कक्षा 10 ने प्रथम एवं अनस कक्षा 10 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया यह सभी छात्र जनपद स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 16 जनवरी को प्रतिभाग करेंगे, डॉ. पीयूष ने प्रतिभाग लेने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा अंत में सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *