नए साल में संक्रांति गिफ्ट 0 पीएम आवास के 30 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा वितरण

Blog

  दीनदयाल साहू की रिपोर्ट

कोपरा। नगर पंचायत बनने के बाद बुधवार का दिन नगरवासियों के लिए शुभ रहा। मकर संक्रांति के अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत 30 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी का आगाज हो गया, जो लगातार चलेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष रुपनारायण साहू ने बुधवार को सभाकक्ष में निकाय क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के पात्र 30 हितग्राहियों को भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा प्रमाण पत्र (स्वीकृति पत्र) का वितरण किया गया। भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र मिलने से हितग्राही के चेहरे खिल उठे, तो वहीं इससे अब गरीबों का भी सपना पूरा हो सकेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर विकास व गरीबों के आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही नगर में विकास की योजना बनाई गई।आने वाले दिनों में इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारणी सेन, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्याम लाल वर्मा, इंजीनियर झनक लाल उइके और प्रधानमंत्री आवास योजना के वास्तुविद विकास कुमार हरबंश समेत पार्षद व हितग्राही मौजूद थे।
इन लोगों को मिला प्रमाण पत्र
दुगदी बाई,श्यामलाल साहू,डिहुर पटेल,भागवत तारक,गिरधारी पटेल,तारक प्रेमलाल तारक, दीनबंधु यादव,नारायण यादव,हरकू साहू,चमेली बाई सोनी,नारायण लाल, टेमन तारक,सुखी राम चक्रधारी,भानु राम यादव,मनोहर यादव, रोमिन बाई साहू,दौलत राम यादव, मेहतरू साहू,फगनी साहू,अंजनी देवदास,मनक साहू,टीकम सिन्हा,रामानंद सिन्हा,घनश्याम निषाद,राधा तारक,पुनीत साहू, दौलत राम साहू,सुंदरलाल साहू, खिलेश्वर साहू और हीरा लाल साहू शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *