विद्युत विभाग ने कैम्प लगाकर बकायेदारों से वसूले 80 हजार रुपये– लगाकर बकायेदारों से वसूले 80 हजार रुपये–

Blog

 

रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी

करतल– आज दि० 27.12.2025 को विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विद्युत बिल राहत योजनान्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को बकाये बिल में छूट का लाभ दिलाने तथा अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के बकाये विद्युत बिल को जमा कराने के मकसद से ग्रामीण स्तर पर लगाये जा रहे कैम्पों के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्थानीय स्तर पर योजना का लाभ दिलाने के चलते आज ग्राम पंचायत रेहुंची के मजरा मगदापुरवा में प्रदीप कुमार TG2 की अगुवाई में इस विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 बकायेदारों को छूट का लाभ दिलाने हेतु ओ० टी० एस० किये गये तथा बिल बकायेदारों से लगभग 80 हजार रुपये की विद्युत बिलों की वसूली की गयी तथा टीम द्वारा उपभोक्ताओं को बहुत समझाने के बावजूद विद्युत बिल जमा नहीं करने पर 4 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किये गये!
इस कैम्प में प्रदीप कुमार गुर्जर TG2, मुन्ना कुमार TG2, प्रमोद कुमारTG2, संविदा कर्मियों में पवनेश कुमार, मैकूराम एवं अन्य कर्मचारियों के साथ साथ ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद के अलावा दर्जनों उपभोक्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *