चौड़ीकरण हो जाने के बांदा बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट व एमपी के सतना व पन्ना का आवागमन हो जाएगा सुगम

Blog

 

अनिल सक्सेना की रिपोर्ट

 

बांदा बहराइच राजमार्ग का योगी सरकार चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य करा रही है। राजमार्ग के किलोमीटर 284 से 301 तक 18 किलोमीटर का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। और चौड़ीकरण हो जाने के बाद बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट व मध्य प्रदेश के सतना व पन्ना जिले का आवागमन सुगम होगा जाएगा। और इसके लिए 137 करोड रुपए की लागत से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसे 31 मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

*चिल्ला बाईपास से लेकर पपरेन्दा तक हो रहा चौड़ीकरण व सुंदरीकरण*

बांदा बहराइच राजमार्ग के किलोमीटर 284 से 301 तक कई गांव पड़ते हैं। जिसमें चिल्ला के बाद तारा, दोहतरा, घूरा, सहूरपुर, पलरा व अतराहट शामिल हैं। अभी यह राजमार्ग कम चौड़ा है जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। और इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा शासन व प्रशासन से मांग भी की जा रही थी कि इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए। जिसके बाद सरकार ने इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर भेजा गया प्रस्ताव पास किया। और अब इस राजमार्ग का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिस पर 136.91 करोड़ खर्च होने हैं।

*पहली किस्त में निर्गत 49.93 करोड़ रुपये से कार्य शुरू*

अधिशासी अभियंता सीडी 2 भूपेश कुमार सोनकर ने बताया कि सन 2024 में राजमार्ग का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य पास हुआ था। लेकिन बीच में वन विभाग के द्वारा एनओसी न मिलने के चलते कार्य बंद हो गया था। वहीं अब एनओसी मिल जाने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और लगभग 15% कार्य पूरा हो गया है। राजमार्ग की चौड़ाई 284 किलोमीटर से 301 किलोमीटर तक की जा रही है जिसकी लंबाई 18 किलोमीटर है। और पहली किस्त के रूप में हमें 49.93 करोड रुपए मिले हैं और कार्य कराया जा रहा है और इस कार्य को 31 मार्च 2027 तक पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *