सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। नरैनी ब्लॉक सभागार में शिव शक्ति संगठन के संस्थापक मधुराम शरण शिवाजी का आगमन हुआ। इस अवसर पर आगामी सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा कार्यक्रम की योजना एवं रूपरेखा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में सनातन हिंदू भाई उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मधुराम शरण शिवाजी ने उपस्थित हिंदू समाज के लोगों से अपने-अपने विचार रखने का आह्वान किया तथा समाज को किस प्रकार संगठित एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता और जागरूकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर नरैनी में सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा का आयोजन 1 जनवरी को किया जाना प्रस्तावित है। पदयात्रा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां, उद्देश्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित लोगों के समक्ष रखी गई।
बैठक के अंत में सभी सनातन हिंदू भाइयों ने कार्यक्रम को भी सफल बनाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात मधुराम शरण शिवाजी निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए यहां से प्रस्थान कर गए।
