राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन संबंध एक्टू 23 दिसंबर 2025 भीषण सर्दी आशाओं ने आशा संघर्ष विधान सभा मार्च का ऐलान किया था हजरतगंज रेलवे स्टेशन लखनऊ पहुंचने पर दसियों हजार आशाओं ने योगी सरकार की बादा खिलापी के खिलाफ अपने मानदेय को लेकर परमानेंट करने के सवाल को प्रमुख बनने के लिए आशा संघर्ष मार्च किया मार्च को योगीराज की दमन करने वाली पुलिस ने तानाशाही करते हुए रोक दिया।आशाओं ने शांति पूर्वक योगी सरकार के खिलाफ वहीं जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया इस प्रदर्शन सभा को संबोधित एपवा की जुझारू नेता कामरेड कृष्णा अधिकारी ने आशाओं का आवाहन करते हुए कहा यह लड़ाई केवल आपकी नहीं हमारी भी है हम आपकी लड़ाई को बराबर समर्थन ही नहीं देंगे बल्कि आपके कदम से कदम मिलाकर जब तक आपकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आपके संघर्ष में शामिल रहेंगे उन्होंने कहा महिला बराबरी सम्मान और हक और अधिकार के लिए यह संघर्ष उत्तर प्रदेश के बुलडोजर के खिलाफ ही नहीं बल्कि योगीराज की तानाशाही फर्जी एनकाउंटर राज के खिलाफ भी है आज जब बलात्कारी भाजपा के कुलदीप सेंगर की बेल हुई है उसे पर भी हमें आपको मिलकर लड़ना होगा हमें आपको मजदूर किसानों नौजवानों महिलाओं और जनता के सवालों पर भी लड़ना होगा हम आपके संघर्ष में इस लाल झंडे के साथ बराबर साथ रहेंगे आगे एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय विद्रोही ने कहा की आशाओं ने आज जो अपने संघर्ष की शुरुआत की है वह ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि उनके हक और अधिकार को दिला कर रहेगी हमें बहुत भरोसा सरकार पर नहीं करना चाहिए अपने आंदोलन को और मजबूती के साथ और ऊंचाइयों पर ले जाना होगा इसके लिए हमें उत्तर प्रदेश की प्रत्येक पीएससी ही नहीं बल्कि प्रदेश की हर-दीवाल पर इस संघर्ष की कहानी लिखनी होगी और हमें और संगठित होकर और एकताबद्ध अपने संघर्ष को आगे बढ़ना होगा अभी हमारी हड़ताल जारी रहेगी और हड़ताल तब तक चलेगी जब तक मांगा पूरी नहीं होती है और हमारी मांग है परमानेंट करो हमारा पुराना सभी भुगतान करो आशाओं के ऊपर बलात्कार और लिंग भेद के लिए अलग कानून बनाओ उनकी सुरक्षा की गारंटी करो इत्यादि सवालों को जब तक हल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन किसी न किसी रूप में चालू रहेगा आगे सीपीआईएम एल एक्टू राष्ट्रीय राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह ने नारेबाजी करते हुए आशाओं के बीच योगी सरकार मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी ही नहीं की। बल्कि आशाओं के सवालों पर तीखे सवाल दागे और कहाकि अगर शीघ्र ही सरकार ने आशाओं के सवालों को हल नहीं किया तो 2027 में योगी सरकार को यही आशा है गद्दी से उतरने का काम करेंगे।क्योंकि आशाओं की संख्या प्रदेश में लगभग 2 लाख है लेकिन वह कम से कम दो करोड़ जनता पर अपना हस्तक्षेप रखती हैं उन्होंने कहा कि अगर जनता के बीच सरकार की नीतियों का विरोध करना शुरू किया तो सुनिश्चित समझिए योगी सरकार बुरी तरीके से चुनाव हार जाएगी आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से एक्टू प्रदेश नेता कामरेड डॉ राजेश सिंह कामरेड राणा प्रताप सिंह कामरेड देवानंद इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश नेता कामरेड सुनील मौर्य कामरेड राधा कामरेड कमला गौतम के साथ आशा वर्कर्स यूनियन नेताओं ने संबोधित कियाइत्यादि कामरेडोंने भी संबोधित किया पूरे आंदोलन को संभालने के लिए प्रदेश के भाकपा माले वरिष्ठ नेता कामरेड रमेश सिंह सेंगर कामरेड राधेश्याम मौर्य ने आंदोलन की बागडोर संभाल कर व्यवस्था को बनाए रखा सभी ने उनके सहयोग के लिए उन्हें क्रांतिकारी लाल सलाम कहते हुए उनका क्रांतिकारी अभिवादन किया।
