मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ, ग्राम सिंघोला में 54 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

Blog

 

  शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव।           मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ, ग्राम सिंघोला में 18 दिसम्बर को प्राथमिक शाला भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न्यू स्टार नवयुवक मंडल सिंघोला प्रीमियर लीग 2025 के तत्वावधान में सामाजिक सरोकार, जनसेवा एवं मानव कल्याण की भावना के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई छनेन्द्र कुमार साहू (अध्यक्ष), शिक्षक द्वारा की गई।
रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 54 यूनिट रक्तदान किया। शिविर की विशेष बात यह रही कि मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। श्रीमती रानी साहू एवं श्रीमती गणेशिया साहू ने पहली बार रक्तदान कर महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया। रक्तदान के पश्चात श्रीमती रानी साहू ने कहा कि मां भानेश्वरी देवी की कृपा सदैव क्षेत्रवासियों पर बनी रहे, इसी विश्वास और समाज के प्रति दायित्व भावना से उन्होंने पहली बार रक्तदान किया, ताकि अन्य महिलाएं भी आगे आएं।
शिविर में डोमार देशमुख (शिक्षक, मुड़पार स्कूल) ने भी पहली बार रक्तदान किया। वहीं छनेन्द्र कुमार साहू (मुड़पार स्कूल शिक्षक एवं अध्यक्ष) ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित युवाओं को प्रेरित किया। लिकेश सेन (डोंगरगढ़ ब्लॉक) ने दूर से पहुंचकर 19वीं बार रक्तदान कर निरंतर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
आयोजकों द्वारा रक्तदान के साथ-साथ यातायात सुरक्षा एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही “मेरा परिवार–रक्तदाता परिवार” की भावना को मजबूत करने का संदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़ने का आह्वान किया गया।
इस पुनीत आयोजन को सफल बनाने में न्यू स्टार नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुकेश कुमार साहू (उपाध्यक्ष), गिरधारी धनकर (सचिव), रूपेन्द्र साहू (सह-सचिव), राधे साहू (संगठन सचिव), राकेश साहू (कोषाध्यक्ष) एवं हरिश चंद्राकर (सह-कोषाध्यक्ष) ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त छन्नूलाल साहू (जिलाध्यक्ष, नवीन शिक्षक संघ राजनांदगांव) एवं मदन साहू (रक्तवीर), एल.आई.सी./प्रॉपर्टी सलाहकार की विशेष सहभागिता एवं मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा।
विशेष सहयोगकर्ताओं में जितेंद्र साहू, बुद्धदेव यादव, बलराम साहू, मोहित साहू, धर्मेंद्र यादव, राकेश राय, थानू साहू, कुलेश्वर साहू, माखन पटेल, चन्द्रकान्त साहू, डॉ. कुबेर साहू, भानुप्रताप, दुर्गेश साहू, रूपेंद्र गर्ग, गैद लाल साहू, मनोज देवांगन एवं गोपेश साहू शामिल रहे।
यह रक्तदान शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान साबित हुआ, बल्कि सामाजिक एकजुटता, जागरूकता और सेवा भावना का भी सशक्त संदेश देकर क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *