शिव शर्मा // रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
राजनांदगांव /छुरिया, गर्रापार। मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत गर्रापार में स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिन दीदी, एएनएम एवं सीएचओ मैडम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य सेवाओं में उनके अमूल्य योगदान का प्रशंसा करते हुए इनके द्वारा किए जा रहे सेवा के लिए उत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच अजय साहू, उपसरपंच नीलम कोर्राम पंच कविता सिन्हा, रैन बाई मंडावी, परमीन मरकाम,सीमा मंडावी,शत्रु राम गावड़े,कोमल दास साहू गांव की महिलाएँ, दीदीगण तथा बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मितानिन, एएनएम और सीएचओ ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत कड़ी हैं, जो घर-घर तक स्वास्थ्य जागरूकता व सेवाएँ पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना के कारण ही गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू संचालन संभव हो सका है।
ग्राम पंचायत गर्रापार की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उनके प्रत्येक कार्य में सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाते हुए समापन की घोषणा की गई ।
