राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना कदौरा की साइबर टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑनलाइन भेजी गई गलती से ट्रांसफर धनराशि को मात्र 12 घंटे में वापस दिलाया है।जानकारी के अनुसार, ग्राम चतेला निवासी श्रीमती मुन्नी के पति मोहम्मद अकील हुसैन ने 22 दिसंबर को मुंबई से अपनी पत्नी के खाते में फोनपे के माध्यम से 20,000 रुपये भेजे थे। लेकिन तकनीकी गलती के कारण यह रकम किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई। इसके संबंध में आवेदिका ने 23 दिसंबर को थाना कदौरा में प्रार्थना पत्र दिया।थाना कदौरा साइबर टीम ने प्रार्थना पत्र व बैंक स्टेटमेंट का परीक्षण कर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। टीम की मेहनत से मात्र 12 घंटे में पूरी 20 हजार रुपये की रकम वापस कराई गई।धनराशि वापस मिलने पर आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक जालौन और थाना कदौरा साइबर टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।बरामदगी में थाना कदौरा प्रभारी निरीक्षक व साइबर टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
