अमित सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। महिला वैश्य समाज जिला बांदा के तत्वाधान में मकर संक्रांति एवं लोहड़ी का पर्व एवं नया वर्ष सभी पदाधिकारी महिलाओं द्वारा नम्रता गोयल जी के आवास पर धूमधाम से मनाया गया । सभी महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी । गीत संगीत, नृत्य एवं रोचक गेम्स भी आयोजित किए गए । सामाजिक कार्यों को लेकर विचार विमर्श भी किए गए । पदाधिकारियों में जया पुरवार , रीता गुप्ता , नीलिमा पुरवार , सुनीता गुप्ता , गीता सोनी , अपूर्वा सोनी , किरन गुप्ता , नंदिनी गुप्ता , ममता नगरिया , मंजू रूसिया ,दीपाली ओमर
नम्रता गोयल , नम्रता गुप्ता , मंजरी ओमर , ज्योति पुरवार , अंकिता रानी चंदेरिया , शोभा गुप्ता उपस्थित रहीं । जिलाध्यक्ष रानी दमेले अंजू जी ने सभी महिलाओं को मकरसंक्रांति पर्व की बधाइयां देकर सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
