सोनू करबरिया की रिपोर्ट
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गोरे पुरवा गांव के (शहीदनपुरवा) में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरवाजे पर खेल रहे 6 वर्षीय मासूम को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नरैनी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गोरे पुरवा(शहीदन पुरवा) निवासी दिलीप कुमार का पुत्र कुलदीप (6 वर्ष) अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी शाम करीब चार बजे रमपुरवा घाट की ओर से आ रही मोरम लदी बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, परंतु चिकित्सकों ने उसे बचाया नहीं जा सका।
मृतक कुलदीप अपने भाइयों में दूसरे नंबर का था। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है, स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और पड़ोसियों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
