छठ मैया पूजन कार्यक्रम अमलीडीह में हुआ सम्पन्न।

Blog

 

इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट

रायपुर     अपना तालाब एवं नदी तालाबों के घाट में छठ मैया का चार दिवसीय उत्सव के रूप में बनाते हुए आज उगते सूर्य को अर्घ्य, महाआरती, दीपदान, महाप्रसाद वितरण के साथ पूर्ण हुआ।
वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर ने बताया कि छठ उत्सव का विस्तार भारत में तेजी से हो रहा है लोगों की आस्था बढ़ती जा रही हैं।

 


अध्यक्ष लेखमणि ने बताया कि एक ऐसा त्यौहार जो चार दिनों तक चलता है। छठ व्रती अपने पूजन कार्य स्वयं करते है जो बहुत साधारण व सरल है, प्रसाद स्वयं हाथों से बनाकर पूजन कर वितरित किया जाता है जो शुद्ध, सात्विक एवं साधना भक्ति से पूर्ण होता हैं यह कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगी यह तपस्या का एक रूप है जो चार दिनों तक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
सहयोगी-वरिष्ठ कल्याण समिति संरक्षक एन आर नायडू, अध्यक्ष विनय चौरे, उदयपाल सिंह जादौन, के बी अग्रवाल, गुरदीप सिंह टुटेजा, संजय भौमिक, गौतम नगर से के के सिंह, अपना गार्डन समिति अध्यक्ष भारत साहू, चमरू दादा, पर्यावरण प्रेमी संगठन अध्यक्ष आदी दहिया, विद्याभूषण दुबे, वेद व्यास मिश्रा, आर आर वैष्णव, कृष्णपुरी कल्याण समिति अध्यक्ष हेमंत सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला, ग्रीन आर्मी, योग समिति विजय शेवलकर, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गिरीश सिंह, श्री राम यश कीर्तन मंडली, ग्रामवासी एवं कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त महानुभाव।
समितियों द्वारा किए गए सहयोग एवं सहभागिता कार्य के लिए साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *