प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी ग्राम बुधली जिला बालोद छत्तीसगढ़ में12 सदस्यीय रोवर रेंजर दल भाग लेने रवाना

Blog

 

रत्नेश्  कोहरू

श्रेयांश दूरवार

#श्योपुर-/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री Arpit Verma IAS के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट श्री एमएल गर्ग के निर्देशन में श्योपुर जिले से भारत स्काऊट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर का 12 सदस्यीय दल प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में भाग लेने हेतु आज रवाना हुआ। जंबूरी का आयोजन ग्राम बुधली जिला बालोद छत्तीसगढ़ में 09 से 13 जनवरी तक किया जा रहा है।

जिला सचिव श्री रोशन लाल गर्ग ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड संस्था का आजाद भारत में 75वां हीरक जयंती वर्ष भव्य एवं आकर्षक रूप में मनाया जा रहा है। यह भव्य जंबूरी सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि एकता साहस और सेवा का उत्सव है । यह देश भर के रोवर्स और रेंजर्स को एक साथ लाएगा ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सके आजीवन मित्रता का निर्माण कर सकें और भाईचारे की उस भावना को मजबूत कर सके जो हमारे आंदोलन की पहचान हैं।
इसमें देश और विदेश के 20000 से अधिक रोवर/रेंजर एवं उनके अधिकारी भाग लेंगे। देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा नवोदय विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों और रेलवे के विभिन्न जोन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें सभी सार्क देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

दल को रवाना करने के अवसर पर जिला आयुक्त सुश्री रीना प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष श्री पवन गोयल, जिला सचिव श्री रोशनलाल गर्ग, डीओसी श्री ओपी सिकरवार , यूनिट लीडर हर्षद खान स्काउट-गाइड के विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक उनके माता-पिता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

12 सदस्यों के दल में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रोवर गोविंद प्रजापति झलकारी बाई ओपन रेंजर दल से रेंजर सेजल अली, रेंजर गरिमा माहौर, रेंजर रोशनी जाटव रेंजर प्रिया शिवहरे, आजाद ओपन रोवर क्रू से रोवर जतिन शिवहरे, रोवर सूरज कुशवाहा, रोवर लोकेंद्र अकोदिया, रोवर अजय वर्मा, शासकीय उमावि गसवानी से जिला दल नेता श्री कुलदीप श्रीवास एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय चौंडपुर से उप जिला दल नेता श्रीमती चंद्रा मंगल शामिल है। यह दल सर्वप्रथम 06 जनवरी को संभागीय मुख्यालय मुरैना पहुंचकर चंबल संभाग मुरैना की टीम में शामिल होगा। तत्पश्चात 07 जनवरी को ट्रेन द्वारा ग्वालियर से ग्राम बुधली जिला बालोद छत्तीसगढ  के लिए हुए रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *