सनत कुमार बुधौलिया, इंदल प्रसाद खटीक ,दीनदयाल साहू
रायपुर। इंस्पायर अवार्ड के नॉमिनेशन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर, रायपुर में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मुख्य अतिथि के रूप संबोधित करते हुए कहा कि जिले एवं ब्लॉक स्तर पर विज्ञान क्लब का गठन किया जाएगा। इन क्लबों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 शिक्षकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे गुरु की भूमिका निभाकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय नॉलेज का समय है नई टेक्नोलॉजी और नॉलेज से सभी शिक्षक अपडेट हो द्य मोबाइल का भरपूर उपयोग ज्ञान लेने के लिए करें क्योंकि मोबाइल संवाद का भी माध्यम है एवं नवाचार के लिए आपको किसी विशेष पद पर होने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी रचनात्मक कार्य की सोंच रखते हुए नवाचार कर सकता है। कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष और विज्ञान के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी होनी चाहिए इसके लिए एक लैब बनाने हेतु जिला प्रशासन पहल कर रहा है। जिला स्तर और विकासखंड स्तर के स्कूलों में साईंस क्लब बनाए जाएंगे। जहां पर वैज्ञानिक-अंतरिक्ष गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाएगा।
